Hindi, asked by dmamitak47, 1 month ago

विद्यापति द्वारा रचित महाकाव्य कौन है ?
(A) कीर्तिपताका
(B)
रामचरितमानस
(C) उर्वशी
(D)
तमस​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

➲  (A) कीर्तिपताका

व्याख्या:✎ ...

विद्यापति द्वारा रचित महाकाव्य का नाम ‘कीर्तिपताका’ है।

विद्यापति मध्यकालीन युग के एक प्रसिद्ध मैथिली भाषी कवि थे। जिन्होंने संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश और मैथिली भाषा में अनेक रचनाएं की। उनका उन्होंने पुरुष परीक्षा, भू-परिक्रमा, कीर्ति लता, कीर्ति पताका, गोरक्ष विजय, मणिमाजरा नाटिका जैसे ग्रंथों की रचना की थी। उपरोक्त पंक्तियां उनके ही एक काव्य ग्रंथ से संकलित है। विद्यापति धर्म-शास्त्र से संबंधित अनेक ग्रंथों की रचना की थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित और प्रश्न —▼

पथगति पेखल मो राधा, तखनुक भाव परान भए ।

पीड़ित रहल कुमुद निधि साधा ।।

उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की हैं ?

(B) विद्यापति

(C) मधुकर

(A) प्रेमचंद

(D) कबीर

 https://brainly.in/question/32951071

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions