Hindi, asked by renusah1987, 1 day ago

विद्यार्थी जीवन में आधुनिक उपकरणों (मोबाइल, कंप्यूटर ) की बढ़ती उपयोगिता व दुष्परिणामों पर एक सचित्र परियोजना तैयार करेंगे ।​

Answers

Answered by kishan580
15

Answer:

मोबाइल फोन विज्ञान का एक अद्भुत आविष्कार हैजिसने पूरी दुनिया का नक्शा ही बदल दिया है इसके कारण लोगों की सोचने समझने का तरीका ही बदल गया है . दुनिया में सभी के पास आजकल मोबाइल है और वर्तमान में तो मोबाइल फोन कोई स्मार्टफोन का रूप दे दिया गया है जिससे इसको मिनी कंप्यूटर भी कहा जाने लगा है .

क्योंकि जो कार्य एक कंप्यूटर करता है वह सभी कार्य अब Smartphone में भी हो सकते है . मोबाइल फोन के कारण हर क्षेत्र में बदलाव आया है चाहे वह व्यापार का क्षेत्र , विज्ञानं हो या फिर कषि क्षेत्र . मोबाइल के आविष्कार के कारण लोग चलते फिरते दुनिया के किसी भी क्षेत्र में बातचीत कर सकते हैं या फिर वीडियो कॉल करके एक - दूसरे को देख भी सकते है .

पुराने जमाने में जो संदेश पहुंचाने ने सप्ताह भर से ज्यादा का समय लग जाता था आजकल वे संदेश चंद मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाता है यह सब कुछ सिर्फ मोबाइल फोन के कारण ही संभव हो पाया है . मोबाइल फोन के कारण दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव तो आए हैं लेकिन साथ ही यह अपने साथ कई दुष्परिणाम भी लेकर आया है .

जिसके कारण वर्तमान में सभी लोग इसके नुकसान से ग्रसित है अब हम मोबाइल फोन से होने वाले लाभ और हानि के बारे में चर्चा करेंगे .

मोबाइल फोन के लाभ – Mobile Phone ke Labh

( 1 ) मोबाइल फोन से हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बिना उसके पास जाएं बात कर सकते है .

( 2 ) मोबाइल फोन को व्यापार में केलकुलेटर के रूप में उपयोग में लिया जा सकता है .

( 3 ) इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते है .

( 4 ) मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते है .

( 5 ) इसे हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं जिसे हम इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारियों को देख और पढ़ सकते है .

( 6 ) Mobile Phone कंप्यूटर में होने वाले लगभग सभी कार्य कर देता है .

( 7 ) मोबाइल फोन बहुत ही छोटा उपकरण है जो कि हमारे जेब में आसानी से आ जाता है जिसके कारण हम किसी भी जगह इसका उपयोग कर सकते है .

( 8 ) इससे हम किसी भी वस्तु व्यक्ति के बारे में या फिर अन्य कोई जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते है .

( 9 ) मोबाइल फोन को अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी उपयोग में लिया जाने लगा है इसमें एक बटन दबाते हैं परिचितों के पास एक संदेश पहुंच जाता है जिसे वे लोग उन्हें बचाने के लिए जल्दी पहुंच सकते है .

( 10 ) अगर हम कोई नए सहरिया देश में जाते हैं तो वह अगर हम भटक जाते हैं तो इसकी सहायता से हम मैप और अपनी करंट लोकेशन देख सकते है .

( 11 ) इसकी सहायता से इंटरनेट पर नए दोस्त बना सकते है और साथ ही अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जुड़े रह सकते हैं जैसे हम हर पल की जानकारियों सभी लोगों को एक साथ दे सकते है .

( 12 ) इसके उपयोग से घंटों के काम चुटकियों में हो जाते है .

( 13 ) आजकल तो इसके उपयोग से हम पैसों का लेन देन भी कर सकते है जिसके कारण हमें बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है .

( 14 ) मोबाइल फोन से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और कोई भी सामान अपने घर में मंगवा सकते हैं बिना किसी दुकान पर जाएं .

मोबाइल फोन से हानि – Mobile Phone se Hani

( 1 ) मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से आंखे कमजोर होने लगती है जिससे भविष्य में कम दिखाई देने की समस्या उत्पन्न हो सकती है .

( 2 ) Mobile Phone के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण काम में मन नहीं लगता और बार - बार ध्यान भटकता है .

( 3 ) स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से विद्यार्थियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि विद्यार्थी पूरे दिन इसी में मनोरंजन के लिए संगीत और गेम खेलता रहता है जिससे बार बार उसका ध्यान स्मार्ट फोन की तरफ ही जाता है .

HOPE IT HELPS, IF, THEN MARK MY ANSWER AS THE BRAINLIEST

Answered by krishna210398
0

Answer:

विद्यार्थी जीवन में आधुनिक उपकरणों (मोबाइल, कंप्यूटर ) की बढ़ती उपयोगिता व दुष्परिणामों पर एक सचित्र परियोजना तैयार करेंगे ।

Explanation:

मोबाइल फोन विज्ञान का एक अद्भुत आविष्कार हैजिसने पूरी दुनिया का नक्शा ही बदल दिया है इसके कारण लोगों की सोचने समझने का तरीका ही बदल गया है . दुनिया में सभी के पास आजकल मोबाइल है और वर्तमान में तो मोबाइल फोन कोई स्मार्टफोन का रूप दे दिया गया है जिससे इसको मिनी कंप्यूटर भी कहा जाने लगा है .

क्योंकि जो कार्य एक कंप्यूटर करता है वह सभी कार्य अब Smartphone में भी हो सकते है . मोबाइल फोन के कारण हर क्षेत्र में बदलाव आया है चाहे वह व्यापार का क्षेत्र , विज्ञानं हो या फिर कषि क्षेत्र . मोबाइल के आविष्कार के कारण लोग चलते फिरते दुनिया के किसी भी क्षेत्र में बातचीत कर सकते हैं या फिर वीडियो कॉल करके एक - दूसरे को देख भी सकते है .

पुराने जमाने में जो संदेश पहुंचाने ने सप्ताह भर से ज्यादा का समय लग जाता था आजकल वे संदेश चंद मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाता है यह सब कुछ सिर्फ मोबाइल फोन के कारण ही संभव हो पाया है . मोबाइल फोन के कारण दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव तो आए हैं लेकिन साथ ही यह अपने साथ कई दुष्परिणाम भी लेकर आया है .

जिसके कारण वर्तमान में सभी लोग इसके नुकसान से ग्रसित है अब हम मोबाइल फोन से होने वाले लाभ और हानि के बारे में चर्चा करेंगे .

विद्यार्थी जीवन में आधुनिक उपकरणों (मोबाइल, कंप्यूटर ) की बढ़ती उपयोगिता व दुष्परिणामों पर एक सचित्र परियोजना तैयार करेंगे ।​

https://brainly.in/question/40477147

हमारे जीवन में मोबाइल की बढ़ती हुई भूमिका hindi nibandh 2 pages

https://brainly.in/question/7413565

#SPJ2

Similar questions