Hindi, asked by druby0276, 2 months ago

विद्यार्थी जीवन में मोबाइल का महत्व अनुच्छेद​

Answers

Answered by sabykhela
1

Answer:

yes

plese mark me as brilliant

Answered by prachisrivastava957
8

Answer:

● मोबाइल शिक्षा का सरल और सुगम साधन बनता जा रहा है। मोबाइल के माध्यम से अनेकों ऐसे कक्षाएं चल रही हैं , जो समाज के उत्थान में अहम योगदान रखती है। दूर – सुदूर गांव तथा शहरों में इस प्रकार की सुविधा का लाभ उठाया जा रहा है। शहर में जहां यह प्रचलित रूप से कार्य कर रही है , तो गांव भी इस प्रकार की शिक्षा को अपना रहा है।

● मोबाइल की सुविधा के कारण एक समय में काफी लोग जुड़ कर उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को मोबाइल के माध्यम से शिक्षा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। कई बार ऐसा देखने को मिला है बाढ़ , बारिश अथवा ऐसी आपदा जो मनुष्य जीवन को प्रभावित करती है।

● जिसमें पारंपरिक विद्यालय क्षतिग्रस्त हो जाते हैं , ऐसे में विद्यालय को बंद करना पड़ जाता है।

● मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से आज इस प्रकार की आपदा में भी शिक्षा बाधित नहीं होती है।

● वर्तमान समय में जब कोरोना वैश्विक महामारी उभर कर सामने आई है।

● जिसमें सामाजिक दूरी बनाने की बात कही जा रही है , ऐसे में विद्यालय कार्यालय आदि सभी बंद किए गए हैं। जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी , ऐसे हालात में मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से उस शिक्षा को प्रभावित होने से रोका जा रहा है।

● आज विद्यार्थी मोबाइल तथा इंटरनेट के माध्यम से अपने शिक्षकों के संपर्क में रहते हुए उन सभी शिक्षा को ग्रहण कर रहे हैं , जो विद्यालय में रहते हुए ग्रहण करते हैं। एक ही समय पूरी कक्षा के छात्र अथवा अकेले भी अपने शिक्षक से जुड़ते हैं और उस शिक्षा को हासिल करते हैं।

Explanation:

Hope this answer will help u !

Thank you keep learning !

Similar questions