Hindi, asked by anjanikumarverma21, 1 day ago

विद्यार्थी जीवन पर अनुच्छेद​

Answers

Answered by mallikasingh0
4

Answer:

विद्‌यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्त्वपूर्ण काल होता है । इसी काल पर व्यक्ति का संपूर्ण भविष्य निर्भर करता है । इस काल का सदुपयोग करने वाले विद्‌यार्थी अपने शेष जीवन को आरामदायक और सुखमय बना सकते हैं । इस काल को व्यर्थ के कार्यों में नष्ट करने वाले विद्‌यार्थी अपने भविष्य को अंधकारमय बना देते हैं । विद्‌यार्थी जीवन में ही व्यक्ति के चरित्र की नींव पड़ जाती है । अत: इस जीवन में बहुत सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत होती है । विद्‌यार्थियों को इस अवधि में अपनी शिक्षा स्वास्थ्य खेल-कूद और व्यायाम का समुचित ध्यान रखना चाहिए । उन्हें परिश्रमी और लगनशील बनना चाहिए । इस काल में स्वाध्याय को सफलता का मूलमंत्र मानना चाहिए । उन्हें हर प्रकार की बुरी संगति से बचना चाहिए । उन्हें नम्र बने रहकर विद्‌या ग्रहण करने का प्रयास करना चाहिए । उपर्युक्त बातों को ध्यान में रखकर विद्‌यार्थी जीवन को सफल बनाया जा सकता है ।

hope it helps

please mark me as brainliest

Answered by Anonymous
1
  • खेलकूद तथा अपनी रूचि के विषयों में पूर्ण लग्न एवं निष्ठां से परिश्रम करते रहना चाहिए. स्वाध्याय तथा मौन वाचन की आदत निर्माण का यह सर्वश्रेष्ठ समय होता हैं. साथ ही साथ उन्हें इस समय बुरी संगती तथा बुरी आदतों से बराबर दूरी बनाकर भी रहना चाहिए. विद्यार्थी जीवन ही हमारी समस्त जिन्दगी की नीव होती है.
Similar questions