Hindi, asked by cl7bst4096, 4 months ago


विद्यार्थी के क्या कर्तव्य होने चाहिए?
please help me to answer the question....it's urgent...​
and this is not exam it is from my book...​

Attachments:

Answers

Answered by SachinGupta01
2

Question :-

∴ विद्यार्थी के क्या कर्तव्य होने चाहिए?

\huge\boxed{\fcolorbox{blue}{orange}{Answer}}

➩स्वतंत्र भारत में विद्यार्थियों का बहुत बड़ा कर्तव्य है lभारत की उन्नति और उसका उत्थान उन्हीं की उन्नति और उत्थान पर निर्भर करता है l उनको अपने जीवन के निर्माण बहुत ही सावधानी से करना चाहिए l

Answered by rathoreniharika222
1

Answer:

अपने गुरुओं, शिक्षकों अथवा शिक्षिकाओं के प्रति विद्‌यार्थी का परम कर्तव्य है कि वह सभी का आदर करे तथा वे जो भी पाठ पढ़ाते हैं वह उसे ध्यानपूर्वक सुने तथा आत्मसात् करे । वे जो भी कार्य करने के लिए कहते हैं उसे तुरंत ही पूर्ण करने की चेष्टा करे

 काक चेष्टा , वको ध्यानम , श्वान निद्रा , तथैव च

 अल्पहारी , गृहत्यागी , विद्यार्थी पंच लक्षणम ||

विद्यार्थियों को अध्ययन के समान ही अपने स्वास्थ पर भी ध्यान रखना चाहिए | उसे स्वस्थ रहना चाहिए और नित्य कुछ व्यायाम अवश्य करना चाहिए  और तन दोनों ही स्वस्थ रहे |

विद्यार्थी को अपना जीवन संतुलित रखना चाहिए | उसे प्रमाद / आलस्य से दूर रहना चाहिए | आवश्यक कार्य में तनिक भी आलस्य नहीं करना चाहिए |

विद्यार्थियों के लिए  आवश्यक कोई चीज है तो वह है अनुशासन | जो विद्यार्थी अनुशासनहीन होते हैं  गृहस्थ जीवन में भी व्यवस्थित नहीं हो पाते |

Similar questions