विद्यार्थी को पढ़ना चाहिए ।
Answers
विद्यार्थी को पढ़ना चाहिए ।
पढ़ाई का महत्व
विद्यार्थी को पढ़ना चाहिए । पढ़ाई आज के समय में बहुत जरूरी है | इसलिए सभी को पढ़ना चाहिए| आज के समय की बाते करें या कल की कोई भी हो पढ़ाई का महत्व हमेशा रहेगा | जीवन में पढ़ाई हमेशा काम आती है | हम चाहे बुजुर्ग भी हो जाए पढ़ाई हमारे हमेशा काम आती है | पढ़ाई हमारा साथ कभी नहीं छोड़ती | पढ़ाई हमारी आत्मविश्वास होता है , पढ़ाई हमें हमारे लक्ष्य तक ले जाती है | पढ़ाई हमें ऊँचाइयों तक ले जाती है | समाज में पढ़े-लिखे लोगों की बहुत इज्ज़त होती है | हमें हमेशा सब को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना चाहिए और पढ़ाई का महत्व बताना चाहिए | पढ़ाई एक जरिया जिसके साथ हम अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकते है | शिक्षित नागरिक बन कर हम दुनिया के किसी भी कोने में जा कर घूम सकते है और रह सकते है | शिक्षित व्यक्ति का कोई शोषण नहीं कर सकता|