Hindi, asked by shreyachoudhary20150, 4 months ago

विद्यार्थी और परीक्षण के लिए अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

मित्र इस विषय पर हम स्वयं कुछ पंक्तियां लिखकर दे रहे हैं। आप भी अपनी समझ से इसमें कुछ और पंक्तियाँ जोड़कर इसे पूरा करें

परीक्षा योग्यता की परख का उत्तम साधन है। जो मनुष्य सक्षम है, वही परीक्षा पास करता है। जो मनुष्य अयोग्य है, वह परीक्षा को उतीर्ण नहीं कर सकता। हम अनुभव के महत्व को नकार नहीं सकते हैं। परंतु कई स्थानों पर शिक्षा अधिक प्रभावशाली होती है। एक अशिक्षित व्यक्ति यदि मौखिक गणित में अच्छा है और उसे बैंक का कार्य भार संभालने को कहा जाए, तो वहाँ वह अयोग्य साबित होगा। सबसे पहले उसकी शैक्षिक योग्यता देखी जाएगी। ऐसे में उसका अनुभव व्यर्थ हो जाएगा क्योंकि जब आंकड़े संकलन की बात आती है, तो वह कुछ नहीं कर पाएगा। यही कारण है कि परीक्षा का प्रावधान रखा गया। इसके माध्यम से मनुष्य की शैक्षिक योग्यता का सही मूल्यांकन किया जाता। परीक्षा किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो करवाना आवश्यक है। इस तरह सही व्यक्ति का चयन होता है और कार्य को सही हाथों में सौंप दिया जाता है। परीक्षा का यही महत्व है। सही काम के लिए योग्य प्रतियोगी

Similar questions