Hindi, asked by mahrinshaikh143, 9 months ago


विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए हस्तकला तथा चित्रकला की वस्तुओं की प्रस्तुति करने के लिए विज्ञापन
विशेषताएँ तथा उद्देश्य
स्थान, समय, तिथि​

Answers

Answered by bhatiamona
9

                                     सूचना लेखन

D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला में हस्तकला तथा चित्रकला की वस्तुओं की प्रस्तुति आयोजन 3-10 -2020 को D.A.V पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया जा रहा है।  इस प्रदर्शनी में सभी स्कूल के छात्र बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते है। इस प्रदर्शनी में हस्तकला के क्षेत्र में हो रहे विकास के अनेक प्रकार के विज्ञान से संबंधित नए-नए मॉडल का प्रदर्शन किया गया है | आप सब से आवेदन विज्ञान प्रदर्शनी  को देखने आइए और आनन्द लीजिए।

उद्देश्य :आयोजन का उद्देश्य है  हम बच्चों के मनोबल और उनकी मेहनत को  प्रोत्साहित करना चाहते है| बच्चों में आत्मविश्वास लाना चाहते है|

समय : सुबह 10 बज़े

तिथि : 3-10 -2020

स्थान :पब्लिक स्कूल का  प्रांगण

आज्ञा से,

प्रधानाचार्य ,

D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14533788

विषय : विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभिनव भारती के लिए छात्रों से स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं  कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।

Similar questions