Physics, asked by mishranaitik836, 12 hours ago

विद्युत बल रेखाओं के गुण लिखिए?​

Answers

Answered by IIBandookbaazII
5

यदि किसी विद्युत क्षेत्र में एक स्वतंत्र एकांक धनावेश (जो गति करने के लिए स्वतंत्र हो) रख दिया जाए तो वह उस पर लगने वाले बल की दिशा में गति करने लगता है। किसी विद्युत क्षेत्र में एकांक धनावेश के चलने के मार्ग को विद्युत बल रेखा या क्षेत्र रेखा कहते हैं।

विद्युत बल रेखा की कल्पना सर्वप्रथम माइकल फैराडे ने की थी।

"विद्युत बल रेखा विद्युत क्षेत्र में खींचा गया वह काल्पनिक व निष्कोण है जिस पर एक स्वतंत्र एकांक धनावेश गमन कर सकता है। "

Answered by malvey2784
3

Answer:

विद्युत बल रेखाओं के गुण

ये विद्युत बल रेखाएं खींची प्रत्यास्थ डोरी की भांति लंबाई में सिकुड़ने की चेष्टा करती है। इसी कारण विजातीय आवेशो में आकर्षण होता है। विद्युत बल रेखाएं अपनी लंबाई की लंबवत दिशा में परस्पर दूर हटने की चेष्टा करती है। इसी कारण सजातीय आवेश प्रतिकर्षण होता है।

Similar questions