विद्युत फ्लक्स के M.K.S. व C.G.S पद्धति में मात्रक लिखिये
Answers
Explanation:
चुम्बकीय अभिवाह या चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic flux) वह भौतिक राशि है जो किसी तल (जैसे किसी चालक तार की कुण्डली) से होकर गुजरने वाले चुम्बकीय क्षेत्र का सम्पूर्ण परिमाण की माप है। इसे संक्षेप में Φm से निरूपित किया जाता है। इसका SI मात्रक वेबर (weber) है ; व्युत्पन्न मात्रक वोल्ट-सेकेण्ड है तथा CGS मात्रक 'मैक्सवेल' है।
Answer:
इसका SI मात्रक वेबर (weber) है ; व्युत्पन्न मात्रक वोल्ट-सेकेण्ड है तथा CGS मात्रक 'मैक्सवेल' है।
Explanation:
परिभाषा : विद्युत क्षेत्र में रखी हुई सतह से , सतह के अभिलम्ब दिशा से गुजरने वाली विद्युत बल रेखाओं की कुल संख्या को विद्युत फ्लक्स कहते है। यह विद्युत क्षेत्र का गुण है। विद्युत फ्लक्स एक अदिश राशि है।
विद्युत फ्लक्स का विमीय सूत्र :–
विमीय सूत्र =[ML3T-3A-1] होती है।
विद्युत फ्लक्स दो प्रकार के होते है। (1) धनात्मक विद्युत फ्लक्स । (2) ऋणात्मक विद्युत फ्लक्स।