Science, asked by mangalm254, 11 months ago

विद्युत फ्यूज को परिभाषित कीजिए​

Answers

Answered by poonianaresh78p3767p
8

Explanation:

वैद्युत प्रौद्योगिकी एवं एलेक्ट्रॉनिकी फ्यूज (fuse), परिपथ का एक संरक्षात्मक (प्रोटेक्टिव) अवयव है जो एक नियत मात्रा से अधिक धारा बहने पर परिपथ को तोड देता है।

Answered by roshinik1219
5

विद्युत फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण है जो विद्युत परिपथ की ओवरलोड तथा शार्ट सर्किट से सुरक्षा करता है ।

Step-by-step explanation:

विद्युत फ्यूज:

  • एक सुरक्षा युक्ति है जो विद्युत परिपथ की ओवरलोड तथा शार्ट सर्किट से सुरक्षा करता है ।
  • फ्यूज को सदैव विद्युत परिपथ में फेज तार के श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है |
  • फ्यूज तार में जब क्षमता से अधिक धारा प्रवाहित होती है तो फ्यूज तार धारा के उष्मीय प्रभाव के कारण गर्म होकर पिघलकर टूट जाता है । जिससे शार्ट सर्किट हो जाता है और परिपथ में धारा प्रवाह रुक जाता है और परिपथ को किसी तरह की हानि नहीं होती ।
  • यह मुख्यतः किट कैट फ्यूज, HRC फ्यूज, कार्टिज फ्यूज आदि प्रकार के होते हैं ।
  • एक बार फ्यूज तार टूट जाता है तो वह दोबारा उपयोग नही किया जा सकता और इसे बदलकर नया फ्यूज उपयोग किया जाता है ।
Similar questions