Science, asked by maahira17, 10 months ago

विद्युत्-मिस्तरी द्वारा उपयोग किए जाने वाले औजार, जैसे – पेचकस और प्लायर्स के हत्थों पर प्राय: प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढे होते हैं। क्या आप इसका कारण समझा सकते हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
5

विद्युत्-मिस्तरी द्वारा उपयोग किए जाने वाले औजार, जैसे – पेचकस और प्लायर्स के हत्थों पर प्राय: प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढे होते हैं क्योंकि प्लास्टिक और  रबड़ विद्युत रोधी है ।

Explanation:

विद्युत - रोधक (insulators)से विद्युत्-धारा का प्रवाह नहीं हो सकता है। ये अपने में से विद्युत धारा को गुजरने नहीं देते हैं। अधिकांश गैर-धातुएं (non metals) विद्युत - रोधक हैं, उदाहरण -  अभ्रक (asbestos) , रबर rubber) , लकड़ी (wood) , प्लास्टिक (plastic) , आदि।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( विद्युत् तथा परिपथ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15594058#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

9. आपके घर में स्विच की मरम्मत करते समय विद्युत्-मिस्तरी रबड़ के दस्ताने क्यों पहनता है? व्याख्या कीजिए।  

https://brainly.in/question/15594788#

8. किसी वस्तु के साथ ''चालक-परीक्षित्र" का उपयोग करके यह देखा गया कि बल्ब दीप्तिमान होता है। क्या इस वस्तु का पदार्थ विद्युत्-चालक है या विद्युत्-रोधक? व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/15594712#

Answered by sk181231
3

Answer:

Heya mate !

Given,

The angle of the sector = 60°

Using the formula,

The area of sector = (θ/360°)×π r2

= (60°/360°) × π r2 cm2

Or, area of the sector = 6 × 22/7 cm2 = 132/7 cm2

Similar questions