Science, asked by rs8198200, 4 months ago

विद्युत मोटर में ब्रुश संयोजित होती है-​

Answers

Answered by Anonymous
0

\large\fbox\red{Answer}

विभक्त वलय- कुंडली के दोनों सिरे विभक्त वलय के दो अर्थ भागों P तथा Q संयोजित होते हैं। इन अर्ध भागों की भीतरी सतह विद्युत रोधी होती है तथा धुरी से जुड़ी होती है। P तथा Q के बाहरी चालक सिरे क्रमश दो स्थिर चालकों ब्रुशो X तथा Y से स्पर्श करते हैं। ब्रुश- दो कार्बन ब्रश X तथा Y है जो स्थिर है।

Answered by shameless0
0

Answer In Hindi:-

जैसे ही हम स्विच ऑन करते हैं ( मोटर को चालू करते हैं) तो X ब्रुश कुंडली ABCD में बैटरी (स्रोत) से प्रवेश करती है तथा ब्रुश में से बाहर आती है। कुंडली की भुजा AB में धारा A से B की ओर बहती है तथा पूजा CD में धारा C से D की ओर बहती है। इसलिए कुंडली के दोनों भुजाओं में धारा विपरीत दिशा में बहती है।

फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम (LHR) को लागू करते हुए भुजा AB पर आरोपित बल इसे ऊपर की ओर धकेल का है। जबकि बल भुजा CD को नीचे की ओर धकेलता है। इस प्रकार किसी अक्ष पर घूमने के लिए स्वतंत्र कुंडली तथा धुरी वामावर्त पूर्ण करते हैं। आधे घूर्णन मे Q का सम्पर्क ब्रुश X से होता है तथा P का सम्पर्क Y से होता है। अत: कुंडली में विधुत धारा उत्क्रमित होकर पथ DCBA के अनुदेशित प्र्वाहित होती है।

विद्युत मोटर में विभक्त वलय दिक् परिवर्तक का कार्य करता है। विद्युत धारा के उत्क्रमित होने पर दोनों भुजाओं AB तथा CD पर आरोपित बलों की दिशाएं भी उत्क्रमित हो जाती है। इस प्रकार कुंडली की भुजा AB जो पहले अधोमुखी धकेली गई थी। अब उपरिमुखी धकेली जाती है तथा कुंडली की भुजा CD जो पहले ऊपर मुख्य खेली गई, अधोमुखी धकेली जाती है। अत: कुंडली तथा दूरी उसी दिशा में अब आधा और धुर्णन पूरा कर लेती है। प्रत्येक आदि घूर्णन के बाद विद्युत धारा के उत्क्रमित होने का क्रम दोहराया जाता है। जिसके फलस्वरूप कुंडली तथा दूरी का निरंतर घूर्णन होता रहता है।

ANSWER IN ENGLISH:-

In dc motors, the carbon brush makes sure the commutation process remains free from sparks. This contact is a sliding contact capable of transmitting electric current from static to the rotating part of a generator or electric motor. A single or several carbon blocks composes a brush

Similar questions