विद्युत से होने वाले जोखिम को समझाइए
Answers
बिजली के साथ काम करने की प्रमुख जोखिम हैं:-
- इलेक्ट्रोक्यूशन (तीव्र वैद्युत शाक के कारण मृत्यु) तथा बिजलीयुक्त भागों से सम्पर्क के कारण जलन
- अनुचित भूसम्पर्कन के कारण वैद्युत शाक
- अपर्याप्त तारण
- क्षतिग्रस्त विद्युत रोधन
- आर्द्र स्थितियॉं
- क्षतिग्रस्त औजार तथा उपस्कर
विद्युत से होने वाले जोखिम को समझाइए।
विद्युत से होने वाले जो जोखिम इस प्रकार हैं...
विद्युत के कारण लोगों को तीव्र स्तर का शॉक लग सकता है, जो उनके जीवन के लिए खतरा बन सकता है।
इलेक्ट्रॉक्यूशन अर्थात तीव्र विद्युत शॉक के कारण मृत्यु तक का खतरा हो जाता है।अनुचित वह संपर्क के कारण विद्युत शॉक का खतरा।
विद्युत में अपर्याप्त तारण होना।
क्षतिग्रस्त विद्युत रोधन होना।
आर्द्र स्थिति में विद्युत का प्रवाह होना।
विद्युत वायरिंग के कारण अथवा किसी शार्ट सर्किट के कारण आग लगने का खतरा।
अनुपयुक्त विद्युत उपकरण से विस्फोट होने का खतरा होना।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/36678551
बिजली के उपकरणों का उपयोग करते समय हमें किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
https://brainly.in/question/24467403
उद्योग की स्थापना के लिए कौन-कौन से सार्वजनिक हित को ध्यान में रखा जाना बेहद जरूरी है?