Science, asked by ranisharma251081, 20 days ago

विद्युत सेल घरों में विद्युत की आपूर्ति के लिए पर्याप्त क्यों नहीं होते​

Answers

Answered by Radhaisback2434
0

Explanation:

प्राप्त होता है वह शुद्ध नहीं होता। इसमें अनेक लवण. विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव

Hope its help..

Answered by shishir303
1

विद्युत सेल घरों में विद्युत की आपूर्ति के लिए पर्याप्त क्यों नहीं होते​?

विद्युत सेल घरों में विद्युत की आपूर्ति के लिए पर्याप्त इसलिए नहीं होते क्योंकि विद्युत शैलो की विद्युत धारण क्षमता बेहद कम होती है। विद्युत सेल वे सेल होते हैं, जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं। विद्युत सेल के अंदर रसायनिक पदार्थ भरा होता है. जिसको वह विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं।

विद्युत सेल से उन्हीं यंत्रों और डिवाइसों आदि को चलाया जा सकता है, जिनके लिए बहुत कम मात्रा में विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता होती है। उच्च धारा की विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत सेल उपयुक्त नहीं होते क्योंकि इनकी क्षमता सीमित होती है।

घरों में विद्युत आपूर्ति के लिए उच्च धारा के विद्युत की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि घर में ऐसे अनेक यंत्र चलाए जाते हैं जो उच्च धारा वाली विद्युत की मांग करते हैं। विद्युत सेल से उच्च धारा वाली विद्युत की आपूर्ति नहीं हो सकती। विद्युत सेल से घड़ी, टार्च, रिमोट, गाड़ी की लाइट, कैलकुलेटर जैसे छोटे-मोटे यंत्र ही चलाये जा सकते हैं। यही कारण है कि विद्युत सेल घरों में विद्युत की आपूर्ति के लिए पर्याप्त नही होते।

#SPJ3

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

कोलराउस का नियम क्या है?किसी विलयन की चालकता तनुता के साथ क्यों घटती है?

https://brainly.in/question/11428099

ऊर्जा रूपांतरण किसे कहते हैं? ऊर्जा रूपांतरण को तीन उदाहरणों द्वारा स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/11849480

Similar questions