Hindi, asked by helpinghand7356, 5 months ago

विद्युत संसथान के अधिकारी को बिजली के बार बार चले जाने की शिकायत करते हुए पत्र।​

Answers

Answered by totaloverdose10
4

Answer:

Explanation:

सेवा में,  

अधिशामी अभियंता,  

राज्य विद्युत बोर्ड, गुडगाँव,

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान सेक्टर 39(ए) क्षेत्र में बिजली संकट की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में बिजली-वितरण में गड़बड़ी लगभग दो मास से चल रही है। गर्मी के इस मौसम दोपहर को तीन-तीन घंटे तक बिजली गायब रहने पर हमें कितनी असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसका अनुमान आप सहज ही लगा सकते है। यहाँ के ट्रांसफारर्मर इस क्षेत्र के विद्युत-भार को सहने के योग्य ही नहीं हैं। हन्हें बीस वर्ष पूर्व लगाया गया था। तब से बिजली की खपत तीन गुना बढ़ चुकी है।

अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र की बिजली की पूर्ती की स्थिति में सुधार के लिए अपेक्षित कदम उठाएँ, ताकि यहाँ बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सहयोग के लिए इस क्षेत्र के निवासी आपके अनुगृहीत होंगे।

भवदीय

रामेश्वर शर्मा


jasjots071: thanks ji
totaloverdose10: welcome
Similar questions