Physics, asked by radheyshyamsahu1975, 6 months ago

विद्युत संयोजी बन्ध क्या है ? ये किस प्रकार बनते है ।
सिग्मा ( ) तथा पाई ( ) बंध मे अंतर बताइये 72​

Answers

Answered by btsv92
1

Answer:

1)वह आकर्षण बल जो दो परमाणुओं को एक साथ जोड़ता है विध्युत संयोजी या आयनिक बंध कहलाता है। अत: एक परमाणु से अन्य परमाणु में एक या अधिक संयोजी इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण द्वारा दो परमाणुओं के मध्य निर्मित रासायनिक बंध विध्युतसंयोजी या आयनिक बंध कहलाता हैं। ये धु्रवीय बंध भी कहलाता है।

आयनी आबंध (Ionic bonding) एक प्रकार का रासायनिक आबंध है जिसमें दो विपरीत आवेशित आयन बनते हैं और वे स्थितवैद्युत बल द्वारा एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं। इसे विद्युत संयोजी आबंध (electrovalent bond) भी कहते हैं। यह एक शक्तिमान स्वभाव का रासायनिक बंध होता है।

2)सिग्मा बंध के बीच आकर्षण प्रवल अर्थात मजबूत इसलिए ये प्रबल बंध होता है जबकि पाई बंध दुर्बल बंध होता है. # सिग्मा बंध अक्षीय अतिव्यापन बनाता है इसलिए सिग्मा बंध प्रबल होता है जबकि पाई पार्श्व अतिव्यापन करने के कारण दुर्बल होता है.

Explanation:

I hope it's helpful for you.

Please mark me brainliest.

Similar questions