Environmental Sciences, asked by beduyesagar883977082, 5 months ago

विद्युत संयोजी यौगिक एवं सह संयोजी यौगिकों में कोई चार अंतर लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
12

विद्युत संयोजी यौगिक एवं सह संयोजी यौगिकों में कोई चार अंतर इस प्रकार होगा...

  • विद्युत संयोजक यौगिक के क्वथनांक और द्रवनांक उच्च होते हैं जबकि सह संयोजक योगिक के क्वथनांक एवं द्रवनांक निम्न होते हैं।
  • विद्युत संयोजक यौगिक आयनों से बनते हैं जबकि सह संयोजक यौगिक उदासीन अणुओं से बनते हैं।
  • विद्युत संयोजक यौगिक इलेक्ट्रॉन के पूर्व स्थानांतरण के फलस्वरूप बनते हैं जबकि  सह संयोजक यौगिक इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के फलस्वरुप बनते हैं।
  • विद्युत संयोजक यौगिक विद्युत के सुचालक होते हैं जबकि सहसंयोजक यौगिक विद्युत के लिए कुचालक होते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions