Science, asked by Pranav7612, 9 months ago

विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज_______ ने की।

Answers

Answered by shishir303
2

विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज आरस्टेड ने की।

किसी विद्युत चालक में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उस चालक के चारों और एक चुंबकीय प्रभाव बन जाता है और वो चालक एक चुंबक की भांति व्यवहार करने लगता है, इसे ‘विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव’ कहते हैं।

विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज डेनमार्क के वैज्ञानिक ‘हान्स क्रिश्चियन आरस्टेड’ ने सन् 1820 ईसवी में की थी।

Similar questions