Science, asked by norbertnada92, 4 months ago

विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर कार्य करने वाले किन्हीं चार उपकरणों के नाम लिखिए​

Answers

Answered by franktheruler
0

विद्युत धारा के तापीय प्रभाव पर कार्य करनेवाले चार उपकरण निम्नलिखित हैं

  • विद्युत बल्ब
  • विद्युत हीटर
  • विद्युत इस्तरी
  • विद्युत गीजर

  • विद्युत धारा का तापीय प्रभाव : जब किसी चालक तार में किसी बैटरी द्वार विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो बैटरी के अंदर रासायनिक ऊर्जा का इलेक्ट्रॉन्स की गतिज ऊर्जा में रूपांतरण हो जाता है व मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के आपसी टकराव के कारण गतिज ऊर्जा का क्षय होता है, जिससे चालक का ताप बढ़ जाता है। इस प्रकार बैटरी की रासायनिक ऊर्जा का चालक में उष्मीय ऊर्जा में परिवर्तन होता रहता है।
  • उदाहरण के लिए जब एक पंखा लगातार चलता रहता है तब वह गर्म हो जाता है उसका कारण है विद्युत धारा का तापीय प्रभाव। स्त्रोत की ऊर्जा ऊष्मिय ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।
  • हम विद्युत धारा के तापीय प्रभाव को इस प्रकार भी समझा सकते है : जब विद्युत ऊर्जा के प्रतिरोधक में प्रवाहित होने से उसके क्षय के कारण तापीय ऊर्जा या ऊष्मीय ऊर्जा का उत्पन होना।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/36498003

Similar questions