विद्युत ऊर्जा तुल्य होती है
Answers
Answer:
विद्युत ऊर्जा
विद्युत ऊर्जाकिसी चालक की विद्युत ऊर्जा वह ऊर्जा होती है जो किसी चालक मे विद्युत आवेश के प्रवाहित होने मे व्यय होती है ,विद्युत उर्जा कहलाती है।
Explanation:
- plz Mark me ANSWERS AS BRAINLIST
- PLZ FOLLOW ME PLZ PLZ MARK
विद्युत ऊर्जा किसी विद्युत यंत्र द्वारा किए गए कार्य के तुल्य होती है।
व्याख्या :
विद्युत ऊर्जा से तात्पर्य उस उर्जा से होता है, जो किसी विद्युत यंत्र में विद्युत आवेश प्रवाहित करने पर व्यय होती है।
किसी यंत्र में जब विद्युत आवेश प्रवाहित किया जाता है, तो उस विद्युत यंत्र की कार्य करने की क्षमता उसकी विद्युत ऊर्जा कहलाती है और वह आवेश प्रवाहित करने पर विद्युत यंत्र जितना कार्य करता है। वह विद्युत यंत्र में आवेश प्रवाहित करने व्यय होने वाली विद्युत ऊर्जा के तुल्य होता है।
अतः हम कह सकते हैं कि...
विद्युत ऊर्जा = किया गया कार्य
उर्जा से तात्पर्य किसी वस्तु के कार्य करने की क्षमता से होता है। ऊर्जा अनेक प्रकार की होती है।
जैसे यांत्रिक ऊर्जा, गतिज ऊर्जा, स्थितिज ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा, चुंबकीय स्थितिज ऊर्जा, सौर ऊर्जा आदि।
ऊर्जा के बारे में स्पष्ट है कि ऊर्जा को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और ना ही नष्ट किया जा सकता है। उसे केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
#SPJ3