Physics, asked by muzammilalam014, 30 days ago

वैद्युत विभव की परिभाषा दीजिए तथा इसकी विमा
लिखिए

Attachments:

Answers

Answered by solankiyashpal194
0

Answer:

विभव एक अदिश राशि है। परन्तु यह बिंदु की स्थिति का फलन होता है , इसका मात्रक जुल प्रति-कुलाम अथवा वोल्ट होता है तथा इसका विमीय समीकरण [M1L2T-3A-1] होता है। यदि एक कुलाम आवेश को अनन्त से क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य एक जुल हो तब उस बिन्दु पर विद्युत विभव एक वोल्ट के तुल्य होता है।यदि परीक्षण आवेश q0 को अनन्त से क्षेत्र के किसी बिन्दु तक लाने में किया गया कार्य W हो तब विद्युत विभव की परिभाषा से V = W/q0

एक वोल्ट : यदि W = 1 जूल

तथा q0 = 1 कुलाम

तो सूत्र से V = 1 वोल्ट

यदि एक कुलाम आवेश को अनन्त से क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य एक जुल हो तब उस बिन्दु पर विद्युत विभव एक वोल्ट के तुल्य होता है।

विद्युत विभवान्तर

किसी आवेश के विद्युत क्षेत्र में एक परिक्षण आवेश q0 को एक बिंदु से दुसरे बिन्दु तक विस्थापित करने में प्रतिकर्षण बल के विरुद्ध किया गया कार्य ही उन दोनों बिन्दुओ के मध्य विद्युत विभवान्तर को प्रदर्शित करता है। इसका मात्रक जूल/कुलाम अथवा वोल्ट होता है।

Similar questions