Physics, asked by youshenee4035, 10 months ago

विद्युत विभव किसे कहते हैं ? इसका सूत्र एवं मात्रक लिखो।

Answers

Answered by singhpkmaurya
0

Answer:

:Electrostatic definition of voltage.svg|right|thumb|250px|विद्युत आवेश के कारण उत्पन्न स्थैतिक विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक इकाई धनावेश को ले जाने में जितना कार्य करना पड़ता है वही उन दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर होता है। ज्ञातव्य है कि स्थैतिक विद्युत क्षेत्र में किए गये कार्य की यह मात्रा, आवेश द्वारा चले गये पथ पर निर्भर नहीं करता।]] किन्हीं दो बिन्दुओं के विद्युत विभवों के अंतर को विभवान्तर (पोटेन्शियल डिफरेन्स) या 'वोल्टता' (voltage) कहते हैं। दूसरे शब्दों में, इकाई धनावेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गए कार्य को उन दो बिन्दुओं के बीच का विभवान्तर कहते हैं। विभवान्तर को वोल्टमापी द्वारा मापा जाता है। वोल्टता, किसी स्थैतिक विद्युत क्षेत्र के द्वारा, विद्युत धारा के द्वारा, किसी समय के साथ परिवर्तनशील चुम्बकीय क्षेत्र के कारण या इनमें से किसी दो या अधिक के कारण पैदा होता है।

विभवान्तर की ईकाई वोल्ट.

it may help you!

please mark as branlist

Similar questions