वैद्युतचुंबकीय प्रेरण की परिघटना-
(a) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(b) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(c) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।
(d) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है।
Answers
Answered by
4
उत्तर :
विकल्प (c) सही है - कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षिक गति के कारण कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।
वैद्युतचुंबकीय प्रेरण(electromagnetic induction) की परिघटना - **यह प्रेरित विद्युत धारा केवल तब तक बहती है जब तक की चुंबकीय फ्लक्स में परिवर्तन होता रहता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions
Math,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
English,
8 months ago
Social Sciences,
1 year ago
Science,
1 year ago