Hindi, asked by nageshwarkumar351, 11 months ago

विद्यायल के जल संंकट के बारे में सुचिता करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र ।

Answers

Answered by shishir303
4

विद्यालय में उत्पन्न जलसकंट के बारे सूचना देते हुये प्रधानचार्य को प्रार्थनापत्र

                                                                                  दिनांक 15 अप्रेल 2019

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

राजकीय इन्टर कालेज

कानपुर, उत्तर प्रदेश

विषय — विद्यालय के जलसंकट के बारे में सूचना

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि हम सभी प्रार्थी कक्षा ‘9B’ के छात्र हैं। हम आपका ध्यान हमारे विद्यालय में जल की समस्या के बारे अवगत कराना चाहते हैं।

हमारे विद्यालय में पीने के साफ पानी की उचित व्यवस्था नही है। पीने के पानी की एकमात्र फिल्टरिंग मशीन दूसरी मंजिल पर लगी है। जो अक्सर खराब हो जाती है और जब ठीक हालत में होती है, तो भी वो खाली ही रहती है। हम लोगों को अपने घर से पानी की बोतल लानी पड़ती है जो इस गरमी के मौसम में पर्याप्त नही हो पाती।

बाथरूम के नलों में भी पानी नही आता है इस कारण हम सभी छात्रों को बहुत दिक्कत होती है।

अतः प्रधानाचार्य जी से निवेदन है कि पीने के पानी की नयी मशीन लगवायें और बाथरूम में पानी की आपूर्ति की उचित व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कदम उठायें।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

समस्त छात्र

कक्षा 9B

राजकीय इन्टर कालेज

Similar questions