Hindi, asked by sayima7999, 1 year ago

विदयालय के शैक्षिक भ्रम ने क लिए पिताजी से हजार रूपये म‌ वन ‌मन्गवाने हेतु पत्र लिखिए

Answers

Answered by lovelybhardwaj32
0

पूज्यवर पिताजी,

सादर प्रणाम! मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आशा करती हूं कि आप भी कुशल पूर्वक होंगे। मैं नव-वर्ष खुशी से अपने दोस्तों के साथ मनाई। दादी जी कैसी हैं। पूर्व वार्षिक परीक्षा में मुझे बहुत अच्छे अंक प्राप्त हुए। 20 जनवरी को हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण के लिए जाएंगे । शैक्षणिक भ्रमण में जाने के लिए ₹200 जमा करना आवश्यक है। सभी बच्चे स्कूल के बस सही जाएंगे। इस भ्रमण में हम सभी राजगीर जाएंगे।

अब हम लिखना बंद करते हैंऔर आपसे आग्रह है कि आप हमारे लिए ₹200 भिजवा दें। दादी दादी को मेरा सादर प्रणाम और छोटे को शुभ प्यार।

आपकी लाडली

अपना नाम

Similar questions