विदयालय के तरफ से शैक्षणिक पर्यटन के लिए मनाली जाने की अनुमति के लिए पिता जी को पत्र लिखे
Answers
पिता जी सादर प्रणाम,
पिता जी आपसे सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की तरफ से शैक्षणिक पर्यटन के लिए मालानी जाने के लिए आप से अनुमति प्रदान करनी है हमारे विद्यालय की तरफ से सभी छात्र छात्राएं जा रहे हैं और हमारे प्रधानाचार्य भी जा रहे हैं हमारे गत वर्ष के परीक्षा फल के परिणाम पर उन्होंने हमें अवश्य आने को कहा है इसलिए आप कृपया मुझे पलानी जाने की आज्ञा प्रदान करें।
आशा करता हूं घर पर मां बहन सब कुशल मंगल होंगे और मां को प्रणाम और बहन को मेरा प्यार देना।
आपका आज्ञाकारी पुत्र
14- शिवालिक हाउस,
राजेन्द्र प्रसाद विद्यालय,
नैनीताल।
दिनांक : 5-9-2016
पूज्य पिता जी,
सादर चरण-स्पर्श।
आपका पत्र मिला। पढ़कर प्रसन्नता हुई। मैं यहाँ होस्टल में रहकर अच्छी तरह से पद रहा हूँ। मेरा स्वास्थ्य भी होक है। बीनू नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आई है, यह जानकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई। आपने अपने पत्र में पूछा था कि शरदकालीन अवकाश कब से हो रहे हैं? परन्तु पिता जी, मैं इस बार शरदकालोन अवकाश में शैक्षणिक भ्रमण के लिये जाना चाहता हूँ।
माएं स्कूल की शरदकालीन छुट्टियाँ 25 दिसम्बर से 20 जनवरी तक निश्चित हुई हैं। विद्यालय की ओर से एक सस्वती-यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हमारी कक्षा के पच्चीस छात्र-छात्राओं को ले जाने की योजना है। इस योजना के अन्तर्गत दिल्ली, मथुरा, आगरा व जयपुर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करना है जिसका उद्देश्य
व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी भी प्राप्त करना है। अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे 2500 रुपये भेजकर इस यात्रा के लिये सहर्ष अनुमति प्रदान करें। पिता जी, मुझे मालूम है कि अचानक रुपयों की माँग से आपका बजट अवश्य हिल जायेगा, परन्तु मैं वादा करता हूँ कि मैं इस माह और कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करूंगा। पिता जी, आप बहुत अच्छे हैं, इस बार जाने का अवसर अवश्य दंग।
दादी जी की तबीयत कैसी है ? मुझे उनकी बहुत याद आती है। उनसे मेरा सादर चरण-स्पर्श कहते हुये उन्हें यह भी बताइये कि जब मैं वहाँ आऊँगा तो उनके हाथ का बना गाजर का हलुआ जरूर खाऊँगा। मम्मी से कहना कि मैं उनके लिये जयपुर की चूड़ियाँ लाऊँगा तथा बीनू के लिये गुड़िया लाऊँंगा। मम्मी को भी मेरा प्रणाम कहियेगा, बीनू को स्नेह।)
पत्र की प्रतीक्षा में,
आपका प्रिय बेटा,
(abc)
HOPE THIS HELPS YOU : )