Hindi, asked by ArnavChatterjee, 10 months ago

विदयार्थी के दायित्व विषय पर 80 से 100
शब्दों में अनुच्छेद लिखिए।
संकेत बिंदु
विदयार्थी जीवन, जीवन की नींव हैं।
विद्यार्थी देश और समाज का आधार हैं
विद्यार्थी के दायित्व​

Answers

Answered by Anonymous
23

Answer:

हम सभी जानते हैं कि अनुशासन हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक होता है लेकिन विद्यार्थी जीवन की अगर हम बात करें तो अनुशासन और भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि एक इंसान की शुरुआत विद्यार्थी जीवन से ही होती है शुरुआत में वह अगर अनुशासनप्रिय हो तो जीवन में उसका सफल होना तय है अनुशासन प्रिय विद्यार्थी हर किसी को प्रिय भी होते हैं वह वास्तव में हर एक के लिए गर्व की बात होती हैं.

mark it as branlist

..follow me pls..

Answered by pearlbansal202
6

हम सभी यह जानते हैं कि अनुशासन हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है l लेकिन अगर हम बात विद्यार्थी जीवन की करें तो अनुशासन विद्यार्थी के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है lहम इसे महत्वपूर्ण इसलिए कह सकते हैं क्योंकि हर मानवता इंसान की जो जीवन है वह विद्यार्थी जीवन से ही शुरू होती है l अगर हम विद्यार्थी जीवन से ही अनुशासन में रहना शुरू कर दें तो हमारे जीवन में अनुशासन का महत्व अपने आप ही समझ आने लग जाता है lविद्यार्थी जीवन में अनुशासन यानी जीवन की नींव है l विद्यार्थी देश और समाज का आधार है l

Similar questions