विदया धन कैसे प्राप्त होता है
Answers
Answered by
6
Answer:विद्या वह धन है जो दूसरों को देने से बढ़ता है। एक अच्छे शिक्षण संस्थान को मानव मूल्यों को बढ़ावा देने वाली शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए। शिक्षा से विनम्रता आती है जो योग्यता, धन व धर्म को बढ़ावा देने में सहयोगी होती है।
सच्चा धन व धर्म मानव सेवा से ही मिलता है। यह कहना है कि हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा का। राज्यपाल साढौरा-पाबनी रोड स्थित एक स्कूल के समारोह में आए थे। मुख्यातिथि ने कहा कि शिक्षा अमूल्य धन है। शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है। अभिभावक व शिक्षक ही सच्चा मार्गदर्शन कर सकते हैं। अनेक शिक्षित युवाओं ने देश-विदेश में अपना व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। शिक्षा से ही सब कुछ प्राप्त होता है। तेजी से बढ़ रही आबादी से शिक्षित व अशिक्षित के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। सरकार के प्रयास के बावजूद अशिक्षितों की बड़ी तादाद है। हालांकि सरकार ने आरटीई लागू कर सबके लिए शिक्षा अनिवार्य कर दी है। इसके लिए गरीब बच्चों को अनेक सुविधाएं व छात्रवृत्ति भी दी जा रही है।
अच्छी शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर : राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा ने माना कि अच्छी शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रही है। निजी शिक्षण संस्थानों ने शिक्षा को महंगा कर दिया है। केवल साधन संपन्न लोग ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाते हैं। इसलिए प्रदेश में ऐसे निजी शिक्षण संस्थान खोले जाने की जरूरत है जो गरीबों को रियायती व सहूलियतें प्रदान करें। शिक्षण संस्थान धन कमाने के लिए नहीं बल्कि ऐश्वर्य कमाने के लिए खोलें। मानव धर्म को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए मानव की विभिन्न तरीकों से सेवा पर जोर दिया।
Similar questions