विधाई शब्द में प्रत्त्याय और मूल शब्द कौन कौन से है
Answers
Answer:
दिए गए शब्दों में प्रयुक्त उपसर्ग/प्रत्यय अलग कीजिए-शब्दउपसगमूलशब्द(क) अतिथि(ख) विदाई(ग) परिचित(घ) आशंका(ङ) रंगीन(च) सुरक्षित(छ) मौलिक(ज) असंख्य(झ) समुद्री(ञ) बेचैन(ट) स्वागत(ठ) कठिनाई(ड) प्रचलित(ढ) बड़पन(ण) आनंदित(त) स्वाभाविक(थ) शाकाहारी(द) वैज्ञानिक(ध) प्राकृतिक
Answer:
पिछले आलेख में भारत के संविधान के अंतर्गत अनुच्छेद 25 धर्म की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का अध्ययन किया गया था, इस आलेख में संविधान की मूल आत्मा कहे जाने वाले अनुच्छेद 32 के अंतर्गत सांविधानिक उपचारों के अधिकार के संबंध में अध्ययन किया जा रहा है। संवैधानिक उपचार भारत के संविधान में केवल संविधान में मौलिक अधिकारों की ही घोषणा नहीं की है अपितु न्यायालय द्वारा इन मौलिक अधिकारों को प्रवर्तन कराने का रास्ता भी बताया है। संविधान निर्माताओं का ऐसा मानना था कि यदि संविधान के मौलिक अधिकारों को प्रवर्तनीय नहीं बनाया गया तो इस प्रकार के मौलिक अधिकार केवल कागज का ढेर मात्र बनकर रह जाएंगे तथा इन मौलिक अधिकारों की कोई महत्ता नहीं होगी।
Explanation: