विधि की उचित प्रक्रिया और विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया क्या होती है?
Answers
Answered by
17
उत्तर :
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का वर्णन जापान के संविधान में है, वहीं दूसरी ओर विधि की उचित प्रक्रिया का वर्णन अमेरिकी संविधान में है।
अब हम विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया एवं विधि की उचित प्रक्रिया को समझेंगे।
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया :
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया वह प्रक्रिया है जिसमें यदि संसद प्रक्रिया के तहत कोई कानून बनाएं फिर वह कानून भले ही उचित हो या ना हो, मान्य होगा।
उदाहरण के लिए " यदि संसद ऐसा कानून बनाए जिसके अंतर्गत व्यक्ति के सूचना के अधिकार का उल्लंघन होता है तो उच्चतम न्यायालय या देखेगा किस संसद द्वारा बनाया गया कानून प्रक्रिया के तहत है या नहीं यदि कानून प्रक्रिया के तहत है तो वह उसे मान कर देगा। "
विधि की उचित प्रक्रिया :
विधि की उचित प्रक्रिया के तहत यह देखा जाता है के संसद द्वारा बनाया गया कानून प्रक्रिया का पालन करने के साथ ही उचित है या नहीं, जैसे कानून प्राकृतिक अधिकार का अतिक्रमण तो नहीं करता।
उदाहरण के लिए " यदि संसद द्वारा ऐसा कानून बनाया जाता है जो व्यक्ति की सूचना के अधिकार का उल्लंघन करता है तो न्यायालय पहले यह देखेगा कि क़ानून प्रक्रिया के तहत है या नहीं एवं इसके बाद या देखेगा कि क़ानून उचित है या नहीं तभी कानून मान्य होगा।
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का वर्णन जापान के संविधान में है, वहीं दूसरी ओर विधि की उचित प्रक्रिया का वर्णन अमेरिकी संविधान में है।
अब हम विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया एवं विधि की उचित प्रक्रिया को समझेंगे।
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया :
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया वह प्रक्रिया है जिसमें यदि संसद प्रक्रिया के तहत कोई कानून बनाएं फिर वह कानून भले ही उचित हो या ना हो, मान्य होगा।
उदाहरण के लिए " यदि संसद ऐसा कानून बनाए जिसके अंतर्गत व्यक्ति के सूचना के अधिकार का उल्लंघन होता है तो उच्चतम न्यायालय या देखेगा किस संसद द्वारा बनाया गया कानून प्रक्रिया के तहत है या नहीं यदि कानून प्रक्रिया के तहत है तो वह उसे मान कर देगा। "
विधि की उचित प्रक्रिया :
विधि की उचित प्रक्रिया के तहत यह देखा जाता है के संसद द्वारा बनाया गया कानून प्रक्रिया का पालन करने के साथ ही उचित है या नहीं, जैसे कानून प्राकृतिक अधिकार का अतिक्रमण तो नहीं करता।
उदाहरण के लिए " यदि संसद द्वारा ऐसा कानून बनाया जाता है जो व्यक्ति की सूचना के अधिकार का उल्लंघन करता है तो न्यायालय पहले यह देखेगा कि क़ानून प्रक्रिया के तहत है या नहीं एवं इसके बाद या देखेगा कि क़ानून उचित है या नहीं तभी कानून मान्य होगा।
Answered by
0
Answer:
procedure established by law has been taken from japan and due processor of law taken from America
Similar questions