Hindi, asked by gauravpandey25, 3 months ago

विधालय का वर्षिकोसव पर अनुछद लिखिए​

Answers

Answered by Srujana29
1

Answer:

विद्यालय के जीवन में वार्षिक उत्सव का विशेष महत्त्व होता है। प्राय: यह समारोह नवंबर या कल्वरी माल न्यजित किया जाता है। हमारे विद्यालय का वार्षिक उत्सव 15 फरवरी को मनाया गया। इसकी तैयारी एक मास पूर्व ही शुरू हो गई थी संस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी के लिए नृत्य-संगीत शिक्षिका ने पंद्रह दिनों तक अभ्यास करवाया। एक दिन पूर्व पूर्वाभ्यास हुआ निदत दिन तत्वकाल इस कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति हुई। वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता करने के लिए शिक्षा निदेशक पधारे। सबसे पहले उनके सन्तव्यमान एवं पी.टी. के कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए। फिर मंच पर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात् स्कूल की प्रगति की रिजर्ट प्रयनाचाद ने प्रस्तुत की। अब बारी आई रंगा-रंग कार्यक्रम की। इसमें लोकगीत, लोकनृत्य कव्वाली नाटिका की प्रस्तुतियाँ हुई। लोकनृत्य का भर आनंद दर्शकों ने लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित किए। इस प्रकार यह उत्सव धूमधाम से संम्पन हुआ।

Answered by hrishikesh6gmailcom
1

Explanation:

Refer to the above attachements

Hope it helpful!!

Mark me as a brain list plz plz

Attachments:
Similar questions