विधालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रतिवेदन तैयार कीजिए ?
Answers
Answer:
शहर के स्कूल कालेजों में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में रंगारंग व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। देश के स्वर्णिम इतिहास को दर्शाते हुए प्रदर्शनी और झांकियां भी सजाई गईं। छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट भी निकाला।
वेस्ट एंड रोड स्थित जीटीबी, एमपीएस की दोनों शाखाएं, दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ एकेडमी, दर्शन एकेडमी में ध्वजारोहण कर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
डीएवी सेटेंनरी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर में स्पोर्टस डे, बीडीएस, केएल इंटरनेशनल स्कूल, इस्माईल इंटर कालेज शास्त्रीनगर, गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी।
कैंट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल ने कार्यक्रमों से देश की विभिन्न संस्कृति की छटा बिखेरी। आईपीएस, सोफिया गर्ल्स स्कूल, सेंट जोंस सीनियर सेकेंडरी में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। सेंट मेरी एकेडमी में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही क्रिकेट मैच भी हुआ। केवी स्कूलों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
गंगानगर में गार्गी गर्ल्स स्कूल, आईआईएमटी, ट्रांसलेम एकेडमी, शांति निकेतन विद्यापीठ, आइपीएस गंगानगर ने भी कार्यक्रम आयोजित हुए। पुलिस मार्डन स्कूल, कनोहर लाल डिग्री कालेज, बालेराम ब्रजभूषण, द मिलेनियम स्कूल, द आर्यंस स्कूल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, ईवी स्कूल में भी बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।