Hindi, asked by abcde9237, 10 months ago

विधालय में खेल कूद की व्यवस्था के लिए पृधानाचार्या को आवेदन पत्र

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

विधालय में खेल कूद की व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्या को आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

विषय : खेलकूद की व्यवस्था ठीक कराने हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का नवी कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में खेलकूद की व्यवस्था बहुत ही निम्न स्तरीय जा चुकी है । किसी भी प्रकार का खेलकूद का सामान अच्छे तरीके से नहीं बचा है , सब टूटी-फूटी चीजें बचीं हैं । हमारा आपसे अनुरोध है कि कृपया करके कुछ नए सामानों को मंगवाए और विद्यालय के खेलकूद के व्यवस्था को सुधारें ।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृपया इस पर विचार करें इसके लिए हम आपका सदा आभारी रहेंगे ।

आपका विश्वासी छात्र

नेतन्याहू

कक्षा : ०९

क्रमांक : ०३

खंड : ( अ )

Answered by 165
1

Answer:

विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था के लिए अपने प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखिए

सेवा में,

श्री मान प्रधानचार्य जी,

राधा पब्लिक विद्यालय,

ज्वालापुरी  

नई दिल्ली - 110098  

विषय: विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था हेतु पत्र|

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि विद्यालय में खेल के मैदान में किसी भी खेल को खेलने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिस वजह से विद्यार्थियों के बीच अक्सर खेल खेलते समय लड़ाई हो जाती है । अतः आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में खेलकूद की समुचित व्यवस्था (जैसे- जैसे बेड- मिंटन, वॉली-बॉल, फुट-बॉल खेलने वाले बच्चों के लिए अलग-अलग कोर्ट की व्यवस्था कर) की जाये।

आपकी अति कृपा होगी ।

धन्यवाद  

आपका आज्ञाकारी छात्र  

शुभम  

हेड बॉय

Similar questions