Hindi, asked by bangtangirl765, 1 month ago

२) विधानों के सामने सत्य/असत्य लिखिए:
1) तुम्हें मालूम है कि आज - कल बैंक खुले हुए हैं।-
ii) यह ऐसा रुपया है, जिसे लोगों को कभी खर्च करने की जरूरत नहीं हैं।​

Answers

Answered by dubeydeepa09
2

दिल्ली: बैंक खाते में न्यूनतम बैंलेस नहीं होने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई या SBI) ने जुर्माने से करोड़ों रुपये कमाए हैं. इसके बाद मिनिमम बैलेंस (MAB) का मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

खबर है कि एसबीआई (SBI) मिनिमम बैलेंस (MAB) के नियमों में बदलाव के बारे में सोच रहा है. आइए जानते हैं क्या है मिनिमम बैलेंस (MAB) का गणित और आप खुद कैसे इसका कैलकुलेशन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

जून 2017 में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने सेविंग्स अकाउंट में जमा न्यूनतम अनिवार्य राशि को बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: बेसिक बचत खाते के लिए क्या चार्ज लगाते हैं बैंक?

हालांकि, आम जनता के कड़े विरोध के बाद SBI ने इसे घटाकर मेट्रो शहरों में 3,000 रुपये, शहरी इलाकों में 2,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये कर दिया.

यदि आप एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं और आपके बचत खाते में यह न्यूनतम राशि जमा नहीं है, तो बैंक आपसे दंड वसूलता है.

उदाहरण के लिए मेट्रो शहरों में SBI अकाउंट में न्यूनतम जमा राशि 3,000 रुपये है और यदि आपके खाते में 75 फीसदी यानी 750 रुपये से कम राशि है, तो आप पर 50 रुपये पेनाल्टी और जीएसटी (GST) लगाया जाएगा.

एसबीआई (SBI) के बचत खातों के लिए एमएबी (MAB) नियमों और दंड और शुल्क को जानने के लिए यहां क्लिक करें. SBI ने यह नियम 1 अक्टूबर 2017 से लागू किए हैं.

investor

ज्यादातर बैंक एमएबी (MAB) बनाए रखने पर जोर देते हैं. एक बचत खाताधारक के रूप में आपको अपने बैंक के एमएबी (MAB)के बारे में जानना जरूरी है. हालांकि, कुछ बैंकों ने इसकी सीमा 1,000 रुपये रखी है, तो कुछ बैकों के लिए यह 5,000 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: SBI का सेविंग अकाउंट किस तरह खोलें ऑनलाइन, क्या है पूरी प्रक्रिया?

दंड से बचने के लिए न्यूमतम राशि (MAB) की अनिवार्यता को पूरा करना जरूरी है. हालांकि, बतौर ग्राहक यह जानना भी जरूरी है कि इसकी गणना कैसे की जाती है. जानिए कैसे होती है आपके बचत खाते पर एमएबी (MAB) की गणना:

मासिक औसत बैलेंस (MAB)

मान लीजिए कि आपके बैंक ने आपको 5,000 रुपये का औसत बैलेंस बनाए रखने के लिए कहा है. हम उदाहरण के लिए अगस्त का महीना लेते हैं.

पहली अगस्त को आपके बैंक खाते में 4,000 रुपये मौजूद हैं. 12 अगस्त को आपने 3,000 रुपये की निकासी की और 18 अगस्त को आपने 9,000 रुपये जमा किए.

इसका अर्थ है कि अब आपके बैंक खाते में कुल 10,000 रुपये हैं.

इस हिसाब से 1 से 12 अगस्त तक (कुल 11 दिन) आपके खाते में जमा राशि = (4,000x11) 44,000 रुपये

12 अगस्त से 18 अगस्त (कुल 6 दिन) आपके खाते में जमा राशि = (1,000x6) 6,000 रुपये

18 अगस्त से 31 अगस्त तक ( कुल 13 दिन) आपके खाते में जमा राशि = (10,000x13) 1.3 लाख रुपये

31 दिनों कुल जमा राशि = 1.8 लाख रुपये (44,000+6,000+1,30,000)

31 दिनों की औसत राशि = 5806 रुपये (1.8 लाख रुपये/ 31)

इसका अर्थ है कि आपका औसत मासिक बैलेंस 5,000 रुपये से अधिक है यानि आप पर SBI की तरफ से कोई पेनल्टी नहीं लगेगी. आपकी खाते की जमा राशि की गणना उस दिन के अंत तक जमा रकम के आधार पर किया जाता है.

इसे भी पढ़ें: FD नहीं, बचत खाते पर ही ये 7 बैंक दे रहे मोटा ब्याज

बिना एमएबी (MAB) वाला खाता

यदि आपके लिए एमएबी (MAB) बनाए रखना कठिन हो रहा है, तो आप बेसिक बचत खाता भी खुलवा सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार, सभी बैंकों के लिए यह सेवा मुहैया कराना अनिवार्य है. इस खाते को आप सहयोगी खाते के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस खाते में आपको कोई न्यूनतम औसत राशि और न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होती. इस खाते पर सामान्य बचत खाते जितनी ही ब्याज मिलती है.

हालांकि, यह एक जीरो बैलेंस बचत खाता है, इसमें लेन-देन की संख्या की सीमा है. इस विषय में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें.

गौरतलब है कि छात्रों, वरिष्ठ नागिरकों और नौकरीपेशा लोगों के लिए न्यूनतम राशि (MAB) बनाए रखना काफी कठिन हो जाता है. जिन लोगों के पास 3-5 खाते हैं, उन्हें हर खाते के लिए MAB बनाए रखना होता है. इसलिए एक प्रमुख खाते के साथ एक या दो जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवाया जा सकता है.

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

READ MORE:भारतीय स्टेट बैंक|भारतीय रिजर्व बैंक|बचत खाता|पर्सनल फाइनेंस न्यूज|न्यूनतम राशि|न्यूनतम औसत राशि|SBI

PREVIOUS

इन 5 तरीके से बचा सकते हैं पैसा

NEXT

मिनिमम बैलेंस नियम में रियायत दे सकता है एसबीआई

ADVERTISEMENT

ईटी हिंदी › वेल्थ › बचत›आइए जानते हैं क्या है मिनिमम बैलेंस (एमएबी) का गणित और आप खुद कैसे इसका कैलकुलेशन कर सकते हैं.

ईटी हिंदी

ईटी हिंदी से

सुझावशेयर बाजारआईपीओकमोडिटीविदेशी मुद्राबांडटेक्निकल चार्ट

इंश्योरेंसपर्सनल फाइनेंसबचतनिवेशखर्चऋणटैक्सकमाईयोजनाप्रॉपर्टी

ट्रेंडिग टॉपिक

न्यूरेका आईपीओजेफ बेजोसपीएम किसान सम्मान निधि योजनाकृषि कानून बिलफरवरी बैंक हॉलिडेआयकर

Answered by pranitanagvekar8
2

Answer:

1) सत्य

ii) असत्य

Please mark me BRAINLIEST

Similar questions