Social Sciences, asked by patidarram328, 3 months ago

विधानमंडल के दो गैर विधायी कार्यो का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
2

विधानमंडल के दो गैर-विधायी कार्यों का वर्णन...

विधानमंडल का मुख्य कार्य कानून बनाना होता है, लेकिन विधानमंडल कुछ ऐसे कार्य भी करता है, जो गैर विधायी कार्यों की श्रेणी में आते हैं। विधानमंडल के दो विधायी कार्य निम्नलिखित हैं...

  • विधानमंडल राज्य के कोष पर अपना नियंत्रण स्थापित कर बजट पास करता है, साथ ही वह इस बात पर भी नजर रखता है कि बजट के प्रावधानों के अनुसार धन वसूला जाए एवं उसे खर्च किया जाए।
  • विधानमंडल अपने किसी सदस्य किसी भी व्यक्ति को विशेषाधिकार हनन करने के आरोप में या सदन की अवमानना करने के आरोप में दंडित कर सकता है।

इस तरह विधानमंडल के लिए ये दो ऐसे कार्य हैं जो गैर विधायी कार्यों की श्रेणी में आते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

विधानसभा जब किसी धन विधेयक को पारित कर सिफारिशों के लिए विधानपरिषद के पास भेजती है तो विधानपरिषद उसे कितने दिन तक रोक सकती है?

https://brainly.in/question/12915611

..........................................................................................................................................

राज्य सरकार के लिए अविश्वास प्रस्ताव का क्या महत्त्व है?

https://brainly.in/question/11544314

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kumarsonu85406
0

Answer:

8. विधान मंडल का अर्थ है?

Similar questions