Political Science, asked by princesskathere9000, 1 year ago

विधानसभा बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(क) राज्यपाल
(ख) मुख्यमंत्री
(ग) स्पीकर या अध्यक्ष
(घ) विरोधी दल का नेता

Answers

Answered by parshjain
11

rajpal Leeds the vidhansabha

Answered by bhatiamona
0

विधानसभा बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?

इसका सही जवाब होगा :

(ख) स्पीकर या अध्यक्ष

व्याख्या :

  • विधानसभा बैठकों की अध्यक्षता स्पीकर या अध्यक्ष करता है।
  • किसी भी राज्य की विधानसभा में होने वाली बैठकों का अध्यक्ष एक प्रमुख पीठासीन अधिकारी होता है, जो स्पीकर हो सकता है अथवा संविधान प्रक्रिया के तहत चुना गया कोई अधिकारी हो सकता है। वह विधान सभा की बैठकों की अध्यक्षता करता है।
  • मुख्यमंत्री, राज्यपाल या विरोधी दल के नेता विधानसभा की किसी बैठक की अध्यक्षता नहीं करते।
  • मुख्यमंत्री विधान सभा की बैठकों में उत्तर देने के लिए प्रस्तुत रहता है, जबकि विरोधी दल का नेता कोई भी प्रश्न पूछ सकता है।
  • राज्यपाल का कार्य केवल कार्यवाही को संवैधानिक रूप से शुरू और समाप्त करवाने का है।

Similar questions