Political Science, asked by quadraj275, 11 months ago

विधानसभा की सदस्यता की न्यूनतम उम्र-सीमा क्या है ?
(क) 18 वर्ष
(ख) 22 वर्ष
(ग) 25 वर्ष
(घ) 30 वर्ष

Answers

Answered by trilokdalal123
0

Answer:

your answer is

(a) 18 years

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब है...

(ग) 25 वर्ष

विधान सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष है।

इसका मतलब है कि विधानसभा का सदस्य बनने के लिए व्यक्ति को कम से कम 25 वर्ष का होना जरूरी है। विधानसभा के सदस्य को विधायक कहते हैं। विधानसभा ही किसी राज्य को चलाने के लिए प्रमुख संस्था है। विधानसभा के सदस्य सदस्य बनने के लिए जरूरी योगदान में कम से कम 25 वर्ष की आयु के अतिरिक्त अन्य योग्यताएं इस प्रकार हैं.. वह भारत का नागरिक हो।

वह मानसिक एवं शारीरिक से पूर्ण स्वस्थ हो।

वह केंद्र सरकार या राज्य सरकार मैं किसी लाभ के पद पर न हो।

Similar questions