Social Sciences, asked by rasulbhaimusla4, 2 months ago

विधानसभा में विधायक की भूमिका क्या होती है​

Answers

Answered by shishir303
32

विधान सभा में विधायक की भूमिका अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की होती है और अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दे विधानसभा में उठाकर क्षेत्र के विकास के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की होती है। एक विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि होता है, जो राज्य में अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक मुद्दे उठाने का उत्तरदायी होता है। क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को भी विधानसभा में विधानसभा के पटल पर रखना उसका दायित्व होता है।

अपने क्षेत्र के विकास के आवश्यक फंड मंजूर करनावा उसकी जिम्मेदारी होती है।

विधासभा में विधायक की भूमिका राज्य में कोई कानून आदि पास करवाने के प्रक्रिय में मतदान करने की भी होती है। वह विधानसभा मे हो रही चर्चा में भाग लेता है।

एक विधायक के राज्यीय स्तर वो ही कार्य होते हैं, जो एक सांसद के राष्ट्रीय स्तर पर होते हैं।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by mahendrarebari93
18

Explanation:

विधानसभा में विधायक की क्या भूमिका होती है आंसर बताइए

Similar questions