Hindi, asked by muralikrishna42, 4 months ago

विधा : पाठशाला में होनेवाले भाषण प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए सूचना पत्र
लिखिए।​

Answers

Answered by Ritikagolani
2

सभी को पुन: नमस्कार,

शेष अन्य कक्षाओं की तुलना में इस बार की कक्षा कुछ अधिक बोधगम्य रही, ऐसा मुझे अनुभव हुआ. शायद भारती सभागार की वजह से! खैर जो भी हो, मुझे खुशी हुई कि इस बड़े ग्रूप में से काफ़ी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अर्थात शिक्षण-विधि का प्रभाव अधूरा नहीं चल रहा है..

इस बार, रिपोर्ट लेखन पर प्रस्तुतीकरण केंद्रित रहा. आप में से अधिकतर लोग इसके बारे में पहले से जानते हैं, कइयों ने तो बाकायदा इसका अध्ययन किया होगा.

यह बताया गया कि रिपोर्ट पत्रकारिता क्षेत्र की एक बहुत ही सजीव और प्रभावशाली विधा है. आज के संदर्भ में इसकी अद्वितीय भूमिका को कोई नकार नहीं सकता, इसी के अधार पर सत्ता कायम रहती है और सत्ता बिगड़ती भी है.

सृजनात्मक लेखन के क्षेत्र में रिपोर्ट / रिपोर्टाज / रपट का भी महत्वपूर्ण स्थान है. हालाँकि इस विधा में लेखक की कल्पनाशीलता का प्रयोग उस रूप में नहीं होता है जैसे कि कहानी, कविता याअन्य विधाओं में होता है, फिर भी सामाजिक यथार्थ पर आधारित घटनाओं के लेखा-जोखा के अतिरिक्त भाषागत प्रयोग और शैलीगत वैविध्य के क्षेत्र में इस कल्पनाशीलता के प्रयोग के लिए भरपूर स्थान है.

पॉवरपोईंट प्रस्तुति की मुख्य रेखाएँ आपके साथ बांट

plz mark me as the brainliest

Similar questions