वेध राजतंत्र वादी ब्रिटेन क्या है
Answers
Answered by
1
वेध राजतंत्र वादी ब्रिटेन का अर्थ है वह ब्रिटेन जिसमें राजतंत्र प्रचलित था। प्रजातंत्र की शुरुआत से पहले विश्व के हर राज्य में राजतंत्र ही लागू था परंतु वेध राजतंत्र ब्रिटेन ही वह राज्य है जिसने इस दुनिया को प्रजातंत्र से अवगत कराया।
वेध राजतंत्र वादी ब्रिटेन ने नए प्रजातांत्रिक ब्रिटेन को जन्म दिया और इस प्रजातांत्रिक ब्रिटेन में आज के समय लिखित संविधान नहीं है। आज हर राज्य के पास लिखित संविधान है बजाय मौखिक संविधान के परंतु ब्रिटेन के शासकों को कभी इसकी आवश्यकता महसूस नहीं हुई।
Similar questions