विधुत भार बढ़ाने के उपरान्त बिल में पुराने लोड को दिखा रहा है
Answers
Answered by
0
Explanation:
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) के अप्रैल से लागू होने वाले नए टैरिफ में आम उपभोक्ता की जेब खाली होना तय है। सरकार भले ही ज्यादा सब्सिडी की बात कह कर बिजली बिल सस्ता होने का दावा करें, लेकिन आकड़ों की बाजीगरी ने आम जनता पर बोझ डाल दिया है। हालांकि इस नए टैरिफ में खपत अनुसार मीटर का लोड रखने वालों को फायदा होगा। खास बात तो यह है कि फिक्स चार्ज बढ़ने से न्यूनतम बिजली बिल सब्सिडी के दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं का न्यूनतम बिल भी बढ़ जाएगा। इसका कारण सरकार द्वारा सब्सिडी यूनिट पर देना है। इस नए टैरिफ से आपका मीटर दो किलोवाट का है और घर बंद है तो भी फिक्स चार्ज बढ़ने से प्रतिमाह 250 रुपए से ज्यादा बिल का भुगतान आपको करना ही पड़ेगा।
Similar questions