Hindi, asked by brainly6714, 17 days ago

विधुत ऊजाँ को। ऊजाँ मे़ परिवतित किया जा सकता था​

Answers

Answered by priya67885
1

कार्य कर सकने की क्षमता को ऊर्जा कहते है ,ऊर्जा विभिन्न प्रकार की होती है जैसे विद्युत ऊर्जा ,सौर ऊर्जा ,स्थितिज ऊर्जा ,उष्मीय ऊर्जा और यांत्रिक ऊर्जा।

उर्जाओ को एक रूप से दुसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है जैसे विद्युत् ऊर्जा से पंखे इत्यादि चलते है जब विद्युत् ऊर्जा का रूपांतरण यांत्रिक ऊर्जा में होता है तब।

इसी प्रकार वायु ऊर्जा को भी विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है जैसे वायु से पंखे चलते है और सूरज के प्रकाश का भी रूपांतरण भी विद्युत ऊर्जा में हो सकता है तो एक ऊर्जा का रूपांतरण दूसरी ऊर्जा में हो सकता है

Similar questions