विध्यार्थी जीवन मे समय का महत्व पर निबन्ध
Answers
Answer:
विद्यार्थी जीवन में समय का महत्व पर निबंध।
(Essay On Importance Of Time In Student Life)
बूँद – बूँद से सागर बनता है। इसी प्रकार छोटे-छोटे क्षणों से हमारा जीवन बनता हैः छात्र जीवन हमारे जीवन की प्रारंभिक अवस्था है। यह व्यक्तित्व निर्माण की अवस्था कही गई है। यदि छात्र शुरुआती अवस्था में ही समय का महत्व सीख जाते हैं तो अपना बाकी का जीवन सुख व समृद्धि के साथ जीते हैं।
आज के बच्चे कल का भविष्य बनेंगे, राष्ट्र के निर्माता बनेंगे, इसके लिए बच्चों को Importance Of Time यानी समय का महत्व सीखना जरूरी है। छात्रों को स्कूल में कई विषय पढ़ने होते हैं। इसके साथ-साथ पाठ – सहगामी क्रियाएँ अर्थात Co-Curricular Activities भी उनकी दिनचर्या का हिस्सा होती है। उनका सारा समय learning, homework, sports तथा family में बँटा होता है। यहीं से बच्चों को समय का महत्त्व सिखाया जाता है क्योंकि “बच्चों” के लिए समय किसी भी अन्य व्यक्ति से ज़्यादा महत्वपूर्ण है।
कहते है वक्त बीतने में वक्त नहीं लगता देखते ही देखते कब छोटे-छोटे व्यवहार आदतों में और छोटी-छोटी आदत संस्कारो में बदल जाती हैं। इसी प्रकार हर गुजरता हुआ दिन हफ्तों में हफ्ते महीनों में और महीने सालों में बदल जाते हैं।
जो व्यक्ति अपना एक दिन आलस मे बर्बाद कर देता है, उसे अनुमान भी नहीं होगा कि कब उसने अपना पूरा जीवन बर्बाद कर लिया।
छात्रों को किसी भी अन्य चीज से ज्यादा मूल्यवान समय को मानना चाहिए क्योंकि बीता हुआ समय वापस नहीं आता और वक्त बर्बाद करने से बड़ा कोई नुकसान नहीं, इस नुकसान की कभी भरपाई नहीं की जा सकती।
अगर छात्र समय का महत्व समझेंगे तभी वह अपने कार्य को अधिक तत्परता, लगन और मेहनत से करने को अपने व्यवहार का हिस्सा बनाएँगे। यदि आप जीवन का सिर्फ एक उद्देश्य निर्धारित कर ले, अपने समय का सदुपयोग करना और विद्यार्थी जीवन में ही Importance Of Time सीख जाए तो निश्चित ही अपने जीवन के सभी लक्ष्यों को स्वतः ही प्राप्त कर लेंगे, अपने जीवन को पूर्णता दे पाएंगे और उन लोगों में शामिल होंगे जो इतिहास में महान कहलाए।
अब तक जितने भी लोग सफल हुए है उनमें एक बात समान रही है और वह है समय की कीमत को समझना और समय का सदुपयोग करना।
यहाँ हमने जाना की विद्यार्थी जीवन में समय का बहुत महत्त्व है। हमें अपने जीवन में समय बिलकुल बर्बाद नहीं करना चाहिए।
समय प्रबंधन सुनने में एक शब्द लेकिन अपनाने पर जिंदगी बदलने वाला व्यवहार है।
लोग जिन्हें time management नहीं आता उनके लिए दिन के 24 घंटे भी कम पड़ जाते हैं, जबकि टाइम मैनेजमेंट जानने वाले अपने काम को कम समय में पूरा कर लेते है।
वक़्त का सही इस्तेमाल करने वाले लोगों के पास समय बच जाता है, वे इस समय का उपयोग कुछ ना कुछ नया सीखने में करते हैं।
समय प्रबंधन से हमारा मानसिक तनाव कम होता है और हम अपने काम पर फोकस कर पाते हैं। हम जितना समय अपने काम पर फोकस करेंगे, हमारा काम उतना ही अच्छा होगा। इससे हमारी सफलता का ग्राफ ऊपर जाएगा और हमारी जिंदगी के अन्य पहलू भी इससे प्रभावित होंगे।
जिन लोगों को समय प्रबंधन का महत्व यानी importance of time management नहीं आता वह अक्सर ही अपने परिवार, काम और जिम्मेदारियों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते। जिससे उनका जीवन तनाव ग्रस्त हो जाता है।
समय प्रबंधन ना करने वाले व्यक्ति ज्यादा प्रयासों में थोड़ा काम कर पाते हैं, जबकि टाइम मैनेज करने वाले व्यक्ति कम प्रयासों में ज्यादा काम कर लेते हैं। यह सब अपने काम पर बेहतर फोकस करने की वजह से होता है और काम पर फोकस importance of time management से आता है।