Hindi, asked by raudrayadav3936t, 3 months ago

विधवा की पोती ने खाना-पीना क्यों छोड़ दिया था ?​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

क्यूंकि उनको भुक नहीं लग रही थी।

तो इसलिए उन्होंने खाना पीना चोद दिया।

हर बात को दिल पर लेने की कोई जरूरत नहीं है ।

Answered by shishir303
0

विधवा की पोती ने खाना-पीना इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उसकी पोती के माँ-बाप का स्वर्गवास हो गया था तथा विधवा की झोपड़ी भी टूट गई थी।

व्याख्या :

‘एक टोकरी भर मिट्टी’ पाठ में विधवा की पोती एक विधवा स्त्री थी, जिसके बेटे बहू का स्वर्गवास हो गया था और वो अपनी पोती के साथ एक टूटी फूटी झोपड़ी में रहती थी। लेकिन जमीदार ने उसकी टूटी-फूटी झोपड़ी को हड़प लिया था। इसी कारण उसकी पोती ने खाना पीना छोड़ दिया था।

Similar questions