Science, asked by ansari9581, 11 months ago

वीविंग के प्रकारों की सूची बनाएँ।

Answers

Answered by AnmolRaii
7

बुनाई (weaving) वस्त्र बुनाई की वह विधि है जिसमें ताना एवं बाना नामक दो भिन्न तथा परस्पर लम्बवत धागों का समूह को आपस में गूंथकर वस्त्र बनाया जाता है। बुनाई के अलावा भी कई विधियों से वस्त्र बनाये जाते हैं, जैसे- निटिंग (knitting), लेस बनाना (lace making), फेल्टिंग (felting), तथा ब्रेडिंग या प्लेटिंग (braiding or plaiting)। ताना (warp) वह है जो लम्बाई की दिशा में लगता है तथा बाना (weft or filling) वह है जो चौढ़ाई की दिशा में लगता है। ताना और बाना को विभिन्न तरीकों से परस्पर गुंथा जा सकता है। वस्त्र के गुणधर्म इससे ही निर्धारित होते हैं कि ताना और बाना को किस प्रकार परस्पर बुना गया है।

वस्त्र प्रायः करघा (लूम) पर बुना जाता है। करघा तानों को अपनी जगह पर बनाए रखता है और बानों को उनमें से होकर बुना जाता है। ताना और बाना के उपयोग से बुनाई का काम करघा के अतिरिक्त दूसरी विधियों द्वारा भी किया जा सकता है, जैसे- मेज पर बुनाई, बैक-स्ट्रैप, आदि।

बुनाई से निर्मित अधिकांश वस्त्र मुख्यतया तीन प्रकार की बुनाई में से किसी एक विधि से बनते हैं- सादा बुनाई, सतिन बुनाई (satin weave) तथा ट्विल (twill)

Answered by Surnia
0

Weaving is a process of production of the fabric by the interlacing the two sets of the yarns. The following are the types of weaving:

Explanation:

1.Plain weave: The plain weave is the weaving pattern which is formed when the filling yarn passes over the warp yarn in the alternating fashion.

2.Twill weave: The twill weave is formed by the interlacing of the yarns to form the ridges, and diagonals.

3. Satin weave: The satin weave pattern can be formed when the warp is more than the filling on the right side of the fabric.

Learn more about weaving:

Composition on weaving: https://brainly.in/question/810634

Similar questions