Hindi, asked by Indrajit654, 4 months ago

विवाह गीतों में हास्य व्यंग्य कहां देखने को मिलता है

Answers

Answered by certainstudy
2

सिठनिया जो कि पंजाब में अपने रिश्तेदारों और साथियों के ऊपर मज़ाक बनाकर लगाई और गायी जाती है

जैसे:

नानके उस पिंडो आए जिथे तुत वी ना,

नानके उस पिंडो आए जिथे तुत वी ना,

उतो बंदर वर्गी बुथी उते रूप वी ना...

In Punjabi

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर :

भारत के ग्रामीण इलाकों में विवाह के अवसर पर हास्य व्यंग गीतों में सुनने को मिलता है ।

व्याख्या :

  • भारत में विवाह के समय अनेक रीति रिवाज प्रचलित हैं। उत्तर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह के अवसर पर तरह-तरह के गीत गाए जाते हैं, यह गीत मुख्यता लोक भाषा में होते हैं। जिनके माध्यम से गांव की स्त्रियां अपना मनोरंजन करती हैं।
  • बारात के आने पर भी इस प्रकार के लोक गीत गाए जाते हैं जो मनोरंजक होने के साथ-साथ हास्य-व्यंग्य पूर्ण भी होते हैं। वधू पक्ष की स्त्रियां वधू पक्ष के लोगों पर चुटकी कसने के लिए इन गीतों को चुटीले अंदाज में गाती हैं।

उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा जैसे प्रदेशों में लोक भाषा में हास्य व्यंग्यपूर्ण चुटीली भाषायुक्त गीतों का प्रचलन है। जो समय के साथ घट रहा है लेकिन यह परंपरा ग्रामीण इलाकों में आज भी बनी हुई है।

#SPJ2

Similar questions