विविक्त चर क्या है विविक्त चर क्या है
Answers
¿ विविक्त चर क्या है ?
➲ वे चर जिनका एक निश्चित मान होता है, उन्हे विविक्त चर कहते हैं। वह चर अचानक या पूर्णांकों में बढ़ते हैं, उन्हें विविक्त चर कहा जाता है। अर्थात विविक्त चर केवल निश्चित मान वाले ही होते हैं। उदाहरण के लिए किसी कक्षा के छात्रों की संख्या अथवा किसी परिवार के कुल सदस्यों की संख्या आदि विविक्त चर के उदाहरण हैं।
चर से तात्पर्य किसी तत्थ की विशेषता या प्रक्रिया से है। चर संख्याओं के रूप में मापा जाता है। चर समय प्रति समय व्यक्ति या प्रति व्यक्ति आदि हो सकता है। चर परिवर्तनशील होते हैं। उदाहरण के लिए किसी व्यक्ति के शरीर का कान या नाक चर नहीं है, क्योंकि वो परिवर्तनशील नहीं है, जबकि किसी व्यक्ति का वजन अथवा उसका कद चर है, क्योंकि यह अलग अलग व्यक्ति के अलग अलग होते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○