Hindi, asked by varmaabhishek561, 4 months ago

विविधता में एकता के संदर्भ में भारत एक है पाठ का सारांश उसको अपने शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by dhurvevinod859
2

Answer:

विविधता में एकता के संदर्भ में भारत एक है पाठ का सारांश उसको अपने शब्दों में लिखिए

Answered by shishir303
0

विविधता में एकता के संदर्भ में भारत एक है, पाठ का सारांश...

भारत विविधता में एकता वाला देश है, इस कथन में कोई संदेह नहीं है। भारत में अनेक राज्य हैं और हर राज्य की अपनी भाषा और अलग संस्कृति है। कोई मराठी बोलता है, कहीं किसी राज्य में कोई गुजराती बोलता है ।किसी राज्य में बंगाली बोली जाती है, तो कहीं पर तमिल और कहीं पर कन्नड़। किसी राज्य में तेलुगु तो किसी राज्य में मलयालम। किसी राज्य में पंजाबी भाषा बोली जाती है। हिंदी भाषा पूरे भारत में बोली जाती है जो भारत को एक सूत्र में बांधने का काम करती है।

कहीं पर गणपति का त्योहार जोर-शोर से मनाया जाता है तो कहीं पर दुर्गा पूजा की परंपरा है। कहीं पर ओणम का त्यौहार मनाया जाता है तो कहीं पर कहीं पर पोंगल। कहीं पर बैसाखी कहीं पर हरियाली तीज, होली, दिवाली आदि त्योहार मनाये जाते ह।ैं इस तरह भारत में विविधता की भरमार है और फिर भी पूरा भारत एकता के सूत्र में है। इसलिए भारत विविधता में एकता का देश है।

Similar questions