वियोग श्रृंगार का दूसरा नाम बताइए
Answers
Answer:
जुदाई । विशेष—साहित्य में श्रृंगार रस दो प्रकार का माना गया है— संयोग श्रृगार (या संभोग श्रृंगार) और वियोग श्रृंगार (या विप्रलंभ श्रृंगार) ।
Answer:
जुदाई । विशेष—साहित्य में श्रृंगार रस दो प्रकार का माना गया है— संयोग श्रृगार (या संभोग श्रृंगार) और वियोग श्रृंगार (या विप्रलंभ श्रृंगार) ।
Explanation:
वियोग श्रृंगार का दूसरा नाम 'विलापन श्रृंगार' होता है। यह एक भावनात्मक श्रृंगार होता है, जिसमें दो व्यक्तियों के बिछड़ने की भावना को व्यक्त किया जाता है। इस श्रृंगार में, दोनों प्रेमी अपनी आँखों में आंसू लेकर दुखी होते हैं जब वे अलग होने के लिए तैयार होते हैं। इस श्रृंगार के दृश्यों में शोक, विलाप, विचारणा और विवेक का विवरण होता है। वियोग श्रृंगार का प्रयोग विभिन्न काव्य और नाटकों में किया जाता है।
संयोग श्रृंगार और वियोग श्रृंगार में क्या अंतर है? उत्तर- संयोग और वियोग दोनों प्रेम के अभिन्न हिस्से हैं और दोनों ही सार्थक हैं। जब संयोग होता है तो आनंदमयी प्रेम रस फूटता है और वियोग होता है तो व्याकुल प्रेम रस उत्पन्न होता है। प्रेम की सब स्थितियां सार्थक होती हैं।
श्रृंगार रस के मुख्य दो भेद हैं—संयोग श्रृंगार एवं वियोग या विप्रलम्भ श्रृंगार। जब नायक ,नायिका के मिलन प्रसंग हों तो संयोग श्रृंगार और उनके मिलन के अभाव मे वियोग /विप्रलम्भ श्रृंगार होता है ।
To learn more about similar question visit:
https://brainly.in/question/37751338?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/23388418?referrer=searchResults
#SPJ3